रायपुर के एम्स अस्पताल में एक मानसिक रोगी ओमप्रकाश शाह ने चाकू लेकर उत्पात मचाया, पुलिस पर चाकू से किया हमला
रायपुर। रायपुर के एम्स अस्पताल में एक मानसिक रोगी, ओमप्रकाश शाह, ने चाकू लेकर उत्पात मचाया, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ओमप्रकाश शाह, जो 25 साल का है और बीरगांव उरला का निवासी है, अपने पिता और परिजनों के साथ इलाज कराने के लिए अस्पताल आया था। अचानक से उसने नियंत्रण खो दिया और चाकू लेकर अस्पताल से बाहर भाग गया, सड़क पर लोगों को डराने लगा।इस घटना ने एम्स अस्पताल में हड़कंप मचा दिया। लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे और अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। पुलिस को सूचना मिलते ही आमानाका पुलिस की टीम मौके पर पहुंच।जैसे ही पुलिस ने ओमप्रकाश को पकड़ने की कोशिश की, उसने ASI सुरेश मिश्रा और आरक्षक भारतेन्दु साहू पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश के हाथ में चाकू होने के कारण स्थिति गंभीर हो सकती थी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना उसे काबू में करने की कोशिश की। घटना के बाद, पुलिसकर्मियों ने ओमप्रकाश को काबू में किया और उसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं उसका इलाज शुरू कर दिया गया है। इस घटना के बाद अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिसकर्मियों के इलाज की व्यवस्था भी की गई है।