छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में युवक ने शादी से इनकार किया तो युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में युवक ने शादी से इनकार किया तो युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच झगड़ा होने पर युवक ने कहा कि तुझे जीने का कोई हक नहीं है। कहीं जा और जाकर मर जा, जिसके बाद युवती ने खौफनाक कदम उठाया। पूरा मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, शहर के जवाहर नगर मेटगुड़ा निवासी दीपक कुमार बाघ (40) की इलाके में ही रहने वाली एक लड़की से शादी तय हुई थी। रिश्ता परिवार ने पक्का किया था। इसी साल दिसंबर में दोनों की शादी होनी थी। रिश्ता पक्का होने के बाद दोनों ने एक दूसरे से बातचीत करनी शुरू कर दी थी। वहीं दोनों एक दूसरे से मिलना जुलना भी करने लगे थे।