ऑनलाइन गेम के लती बेटे ने पिता के 50 लाख रुपये चुराकर गवां दिए

ऑनलाइन गेम के लती बेटे ने पिता के 50 लाख रुपये चुराकर गवां दिए

फतेहपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां ऑनलाइन गेम के लती बेटे ने पिता के 50 लाख रुपये चुराकर गवां दिए। मामले का खुलासा मंगलवार सुबह तब हुआ जब पिता रिटायर कैप्टन ने 50 लाख कैश चोरी का हल्ला मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम को जांच-पड़ताल में कोई सुराग नहीं मिला तो बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तभी मर्चेंट नेवी में तैनात छोटे बेटे ने सारा सच उगल दिया। यह भी बताया कि वह अपनी नौकरी के 80 लाख रुपये भी गेम में गंवा चुका है। कैप्टन ने सूचना दी थी कि घर की दूसरी मंजिल पर उन्होंने बक्से से 50 लाख रुपये कैश रखे थे जो चोरी हो गए। यह रकम उन्होंने रानी कॉलोनी में सीओ सिटी ऑफिस के पास एक मकान खरीदने के लिए दो दिन पहले ही बैंक से निकाली थी। मंगलवार को बैनामा था, सुबह वह कैश निकालने गए तो बक्से से कैश गायब था। एसपी उदयशंकर सिंह ने मीडिया को बताया कि मौके पर जांच-पड़ताल के दौरान बक्सा खुला मिला था। चोरों ने किसी अन्य सामान को हाथ तक नहीं लगाया था। इस पर शक घर वालों पर ही गहरा गया।पुलिस टीम ने रिटायर्ड फौजी के बेटों समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती करने पर छोटे बेटे ने सारा सच उगल दिया। उसने बताया कि ऑनलाइन गेम में गंवाएं रुपयों का कर्ज चुकाने और गेम खेलकर गंवाई रकम वापस पाने के लिए उसने 50 लाख रुपये चुराए थे, लेकिन वह भी हार गया। एसपी के अनुसार बेटे की इस लत की जानकारी पिता को छोड़कर मां समेत पूरे परिवार को थी। पिता ने फिलहाल कोई कार्रवाई न करने की लिखित तहरीर दी है।