कोरबा शहर के मड़वारानी स्टेशन के पास सड़क किनारे पेड़ पर एक युवक की लाश लटकी मिली
कोरबा शहर के मड़वारानी स्टेशन के पास सड़क किनारे पेड़ पर एक युवक की लाश लटकी मिली। उसके जेब मे मिले मोबाइल और आधार कार्ड के आधार पर युवक की पहचान की गई। वहीं घटना को 48 घंटे से अधिक हो चुके थे जिससे शव से बदबू आने और कीड़े भी लगने लगे थे। पुलिस ने सूचना मृतक के परिजनों को दी और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
युवक की पहचाना उरगा थाना अंतर्गत कर्रापाली गांव जगदीश विश्वकर्मा (32) के रुप में की गई। जानकारी के मुताबिक, युवक कोरबा जिले के सर्वमंगला क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के पास ड्राइवर का काम कर रहा था। 4 दिन से उसके घर नहीं पहुंचने के कारण परिजन परेशान थे और उसकी तलाश कर रहे थे।
पहले भी जहर खाकर कर चुका था आत्महत्या की कोशिश
छोटे भाई अजय विश्वकर्मा ने बताया कि इस दौरान पेड़ पर उसका शव मिलने की जानकारी मिली तब मौके पर पहुंचे। उसकी मौत कब और कैसे हुई है ये समझ से परे है। बताया जा रहा है कि मृतक इससे पहले भी जहर सेवन कर जान देने की कोशिश कर चुका है। जहर खाने के खुद ही एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया था।