राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के निर्देशक ने किया दुर्ग जिले मे चल रहे कार्यो की सराहना की

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के निर्देशक ने किया दुर्ग जिले मे चल रहे कार्यो की सराहना की

दुर्ग।केंद्र सरकार और राज्य सरकार के साझा सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यो के अवलोकन और समीक्षा करने हेतु केंद्र से तीन सदस्यीय टीम जिसमें वाई के सिंह डायरेक्ट राष्ट्रीय जल जीवन मिशन, मनीष जी एम आई एस विशेषग्य, एस परमेश्वरन सलाहकार आए और इनके द्वारा दुर्ग जिले के कुछ गाव का चयन कर क्षेत्र भ्रमण किया।
टीम के द्वारा ग्राम पंचायत सगनी विकास खंड धमधा मे भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान पानी टंकी का निरीक्षण किया गया। गाव मे लगाए गए पाइपलाइन का निरीक्षण किया गया। ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्यों से कार्यक्रम के विषय मे विस्तार पूर्वक बातचीत की गई। ग्राम मे कार्य कर रहे क्रियान्वयन सपोर्ट एजेंसी संगता सहभागी समाज सेवी संगठन के कार्यकर्ता बेबी साहू के द्वारा ग्राम मे किए जा रहे कार्यो की जानकारी प्रदान की गई। ग्राम मे चयनित और प्रशिक्षण प्राप्त जल बहिनों के द्वारा जल प्रशिक्षण के विषय मे बताया गया। केंद्रीय टीम के द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों को नल जल योजना का उद्देश्य, ग्राम जल स्वच्छता समिति के दायित्व के विषय मे बताया गया और जल से होने वाली बीमारियों के बारे मे जानकारी दी गई। जल को उबालकर पीने हेतु कहा गया।वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया गया ।जल संरक्षण, जल बचाओ, जल के महत्व की जनकारी दिया गया।
उपस्थित ग्राम वासियों ने भी इस परियोजना के लाभ प्राप्त होने के बात केंदीय टीम के सदस्यों को बताई। जिससे केंद्रीय टीम के द्वारा विभाग के अधिकारियों और ग्राम मे कार्य कर रहे क्रियान्वयन सपोर्ट एजेंसी के प्रयासों की सराहना की गई।
भ्रमण के दौरान जिला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से उत्कर्ष पांडे ई ई , एम ए खान , विशाल गेडाम, कल्पना पोयम, जिला समन्वयक भावेश बावनकर और संस्था की ओर से राजेश मिश्रा उपस्थित थे।