गीदम सीएससी में शनिवार को फॉल्स सीलिंग गिर गई, जिससे वहां से गुजर रही स्वास्थ्य कर्मी बाल-बाल बच गई
दंतेवाड़ा| गीदम सीएससी में शनिवार को फॉल्स सीलिंग गिर गई, जिससे वहां से गुजर रही स्वास्थ्य कर्मी बाल-बाल बच गई। गीदम स्वास्थ्य केंद्र में साल भर पहले ही फॉल्स सीलिंग का काम डीएमएफ मद से करीब 1 करोड़ से करवाया था, पर सीलिंग पहली ही बरसात में गिर गई। जिले में 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। शनिवार सुबह से तेज बारिश होने के बीच ही यह फॉल्स सीलिंग गिर गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। साल भर में ही फॉल्स सीलिंग गिर जाने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।