भिलाई ग्लोब चौक में हुए गोलीकांड के फरार मुख्य आरोपी अमित जोस पर पुलिस ने रखा 10 हजार का इनाम

भिलाई ग्लोब चौक में हुए गोलीकांड के फरार मुख्य आरोपी अमित जोस पर पुलिस ने रखा 10 हजार का इनाम

भिलाई। भिलाई टाउनशिप में हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी अमित जोस की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने नई रणनीति अपनाई है। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने अमित पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के 25 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस को अभी तक अमित का कोई सुराग नहीं मिला है। इससे परेशान पुलिस ने अब इनाम की घोषणा की है, ताकि आम जनता से भी सहयोग मिल सके।एएसपी सुखनंदन राठौर के मुताबिक मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन मुख्य आरोपी अमित की तलाश अभी भी जारी है। घटना के बाद से ही पुलिस ने अमित जोस और उसके सहयोगियों के अवैध कब्जों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने कहा है कि अमित की गिरफ्तारी में मदद करने या सूचना देने वालों को 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।