8 महीने से ओमान में बंधक है भिलाई की दीपिका, वीडियो जारी कर लगाई मदद की गुहार

8 महीने से ओमान में बंधक है भिलाई की दीपिका, वीडियो जारी कर लगाई मदद की गुहार

भिलाई. खुर्सीपार भिलाई निवासी जोगी दीपिका (29 वर्ष) ओमान में हाउस मेड की नौकरी के लिए गई थी। उसे वहां 8 महीने से बंधक बनाकर रखा गया है. महिला ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है. उसने जारी वीडियो में कहा कि उसे छोड़ने की एवज में परिजनों से 3 लाख रुपए मांगे गए हैं। इस कारण वह वापस भारत नहीं लौट पा रही है। उससे मारपीट की जाती है और बेचने की धमकी दी जा रही है।उसने बताया कि जिस घर वह काम कर रही है वहां उसे लगातार टॉर्चर किया जाता है। गाली-गलौज मारपीट होती है। दीपिका के पति जोगी मुकेश ने बताया कि वह 30 मई से ओमान में है। हाउस मेड की नौकरी के लिए वह केरल की एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से भेजी गई थी। खुर्सीपार निवासी मुल्ला मोहम्मद इमरान खान, हैदराबाद निवासी अब्दुल ने खाना बनाने का काम दिलाने की बात कही थी। इसके बाद दीपिका को दुर्ग से पहले हैदराबाद ले जाया गया और फिर वहां से उसे मस्कट के लिये भेजा गया।

मस्कट एयरपोर्ट से दीपिका को हफीजा के घर जैनब लेकर गई। जैनब भारत के कई लोगों को काम दिलाने के नाम पर पहले भी मस्कट ले जा चुकी है। मुकेश ने बताया कि ओमान में मुनीर और हफीजा के परिवार में दीपिका खाना बनाने का काम करती है। उसके एवज में जो उसे पैसे मिलते थे, उससे दीपिका हर महीने 25 हजार रुपए भेजती थी। दिसंबर के बाद से उसको पैसा देना बंद कर दिया गया है। महिला के पति ने दुर्ग पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर गुहार लगाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

shop no.F-188, first floor, Op. Dhillon Complex, Akashganga, Supela, Bhilai, Dist-Durg, Chhattisgarh Mob-8305081577, Email-kalamveernews@gmail.com