फेसबुक अकाउंट क्लोनिंग: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा के नाम पर ठगी का मामला

फेसबुक अकाउंट क्लोनिंग: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा के नाम पर ठगी का मामला

रायपुर। ठगी के मामलों में निरंतर वृद्धि के बावजूद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। हाल ही में, फेसबुक अकाउंट क्लोनिंग के जरिए ठगी करने का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा का नाम शामिल है।शातिर ठग ने पंकज झा के फेसबुक अकाउंट का क्लोन बनाकर लोगों से पैसे मांगने का प्रयास किया। पंकज झा ने इस मामले की शिकायत साइबर थाना में दर्ज करवाई है और लोगों से ऐसे फ्रॉड से सावधान रहने की अपील की है।आरोपी ने रायपुर के एक व्यक्ति को मैसेज किया और उसका नंबर मांगा। इसके बाद मैसेज में लिखा कि सीआरपीएफ कैंप से उसका एक दोस्त आशीष कुमार कॉल करेगा। आरोपी ने दावा किया कि आशीष कुमार सीआरपीएफ अधिकारी हैं और उनका ट्रांसफर हो गया है। आशीष कुमार अपने घरेलू फर्नीचर और अन्य वस्तुएं सस्ते दामों पर बेच रहे हैं। ठग ने इन्हीं वस्तुओं को खरीदने का प्रलोभन दिया।पंकज झा ने तुरंत इस घटना की सूचना साइबर थाने को दी और इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने लोगों को इस तरह के फर्जी मैसेज से सतर्क रहने की सलाह दी है।