छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में ग्राम पंचायत बंबूरडीह के सरपंच ने सड़क की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में ग्राम पंचायत बंबूरडीह के सरपंच ने सड़क की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में ग्राम पंचायत बंबूरडीह के सरपंच ने सड़क की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने 5 हजार चंदा इकट्ठा कर सरपंच शत्रुघ्न चेलक को दिल्ली भेजा है। जहां सरपंच सड़क पर लेटकर लुढ़कते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आवास पहुंचे। हालांकि उनसे मुलाकात नहीं हो पाई है।

सरपंच शत्रुघ्न चेलक का कहना है कि, रामाडबरी से बावनकेरा गांव तक 2 किमी कच्ची सड़क है। सड़क नहीं होने के कारण लड़के-लड़कियों की शादी नहीं हो पाती और न ही इस गांव में कोई शादी करने के लिए तैयार होता है। ग्रामीण लगातार मंत्री से लेकर अधिकारियों से मांग कर थक चुके हैं।