राजधानी के काठाडीह स्थित खारुन नदी के एनीकट में रविवार दोपहर दोस्तों के साथ नहाने गया 14 साल का छात्र डूब गया

राजधानी के काठाडीह स्थित खारुन नदी के एनीकट में रविवार दोपहर दोस्तों के साथ नहाने गया 14 साल का छात्र डूब गया

राजधानी के काठाडीह स्थित खारुन नदी के एनीकट में रविवार दोपहर दोस्तों के साथ नहाने गया 14 साल का छात्र डूब गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एनीकट में छात्र को तलाश किया, लेकिन नहीं मिला। अंधेरा होने पर रेस्क्यू बंद कर दिया गया। सोमवार को फिर छात्र की तलाश की गई, छात्र नहीं मिला।

पुलिस ने आसपास के थानों को भी सूचना दी है। क्योंकि बारिश की वजह से नदी का बहाव तेज है। पुलिस को शक है कि छात्र एनीकट से बहकर आगे चला गया है। पुलिस ने बताया कि भाठागांव निवासी सनी नेताम (14) अपने दो दोस्तों के साथ रविवार सुबह 11 एनीकट में नहाने गया था। तीनों दोस्त नहाकर बाहर आए। इसी दौरान सनी का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। वह बहते हुए गहराई में चला गया।

उसने मदद के लिए गुहार लगाई। पानी में हाथ पैर मारा। उसके दोस्तों को भी तैरना नहीं आता था। इसलिए उसे बचाने के लिए नदी में नहीं उतरे। उन्होंने आसपास वालों को बुलाया और पुलिस को भी सूचना दिए। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उसके बाद छात्र की तलाश शुरू किए। अब तक छात्र नहीं मिल पाया है। घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं।