कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लॉक के खेलते-खेलते घर के सामने पानी से भरे गड्ढे में डूबने से डेढ़ साल की मासूम बच्ची की
कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लॉक के खेलते-खेलते घर के सामने पानी से भरे गड्ढे में डूबने से डेढ़ साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। बड़ेडोंगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोरई गांव की घटना है। बच्ची के शव के पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।जानकारी के अनुसार, सुबेराम पटेल की डेढ़ साल की बेटी हिमानी पटेल अपने घर के सामने खेल रही थी। इसी दौरान खेलते-खेलते वह घर के सामने स्थित पानी से भरे गड्ढे में डूब गई। जब उसे बाहर निकाला गया उस समय उसकी हल्की-हल्की सांसे चल रही थी। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उसकी सांसे थम गई।