बलरामपुर जिले के ग्राम बगरा में सोमवार की रात पैदल घर लौट रहे ग्रामीणों का सामना जंगली हाथी से हो गया
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ग्राम बगरा में सोमवार की रात पैदल घर लौट रहे ग्रामीणों का सामना जंगली हाथी से हो गया। हाथी ने सूंड से एक ग्रामीण को धक्का देकर गिरा दिया, जबकि दूसरे को पटककर कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना रामानुजगंज वन परिक्षेत्र की है।ग्राम कृष्णनगर के धमनी निवासी राजाराम सिंह (45) अपने साथी लक्ष्मण सिंह (50) के साथ ग्राम चाकी गया था। वहां से दोनों देर रात जंगल के रास्ते पैदल ही घर लौट रहे थे। बगरा मोड़ के पास वे गौठान के पास बैठे गए। इसी दौरान लोनर हाथी विचरण कर रहा था।