यूट्यूब से ATM फ्रॉड के तरीके सीखकर रायपुर शहर के अलग-अलग जगहों में वारदात करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया

यूट्यूब से ATM फ्रॉड के तरीके सीखकर रायपुर शहर के अलग-अलग जगहों में वारदात करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने युवकों के खिलाफ प्रतिबंधनात्मक एक्ट में एक्शन लिया है। आरोपियों ने आजाद चौक और गंज थाना क्षेत्र के एटीएम में घुसकर ठगी का प्रयास किया था।अरविन्द कुमार अवस्थी और मेहुल द्विवेदी नाम के दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। अरविंद कानपुर का रहने वाला है तो मेहुल उन्नाव का है। ये आरोपी शहर के बिना गार्ड तैनाती वाले एटीएम खोजते थे, फिर वहां घुसकर सीसीटीवी कैमरे में ब्लैक स्प्रे मार दिया करते थे। फिर वे खुद का एटीएम कार्ड मशीन में डालकर रकम निकालते थे।