कांकेर जिले में दुर्गूकोंदल के प्री-मैट्रिक हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने 15 जूनियर छात्रों की डंडे से पिटाई कर दी

कांकेर जिले में दुर्गूकोंदल के प्री-मैट्रिक हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने 15 जूनियर छात्रों की डंडे से पिटाई कर दी

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में दुर्गूकोंदल के प्री-मैट्रिक हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने 15 जूनियर छात्रों की डंडे से पिटाई कर दी। सीनियर छात्रों ने बुक का कवर नहीं देने पर एक बच्चे को करीब 180 डंडे मारे। डर से करीब बच्चे वॉर्डन को बिना बताए घर भाग गए। परिजनों के हॉस्टल पहुंचने पर मामले का खुलासा हुआ।

पूरा मामला दुर्गूकोंदल के प्री-मैट्रिक छात्रावास का है, जहां बीते शुक्रवार और शनिवार की रात हॉस्टल के कुछ सीनियर छात्रों ने बुक कवर नहीं देने, अपने कपड़े साफ कराने और पहले मच्छरदानी लगाने के नाम पर जूनियर्स को पीट दिया। घटना के दौरान हॉस्टल वॉर्डन और चपरासी भी हॉस्टल में मौजूद थे, लेकिन उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी।