जांजगीर-चांपा जिले में छोटे भाई की हत्या कर 5 महीने से फरार चल रहे बड़े भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया
जांजगीर-चांपा जिले में छोटे भाई की हत्या कर 5 महीने से फरार चल रहे बड़े भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 3 मार्च को आरोपी ने अपने छोटे भाई की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी थी।आरोपी को रायपुर जिले के उरला से पकड़ा गया है। घटना चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी की है।जानकारी के अनुसार, 3 मार्च की रात करीब 8 बजे आरोपी बड़ा भाई सुरेश बरेठ काम करके घर आया था और खाना खा रहा था। उसी समय छोटा भाई संतोष बरेठ शराब के नशे में धुत होकर घर आया और सुरेश को खाना खाता देखा उसके थाली को लात मार दी, जिससे खाना बिखर गया। इसके बाद दोनों भाई आपस में लड़ने लगे।