छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने युवक का पीछा कर अंधेरे का फायदा उठाकर उसकी पिटाई की, फिर मोबाइल और पैसे लूट लिए थे। अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। मामला भानपुरी थाना क्षेत्र का है।बस्तर निवासी पीड़ित अमित कुमार पात्र ने पुलिस को बताया था कि, 19-20 जुलाई की रात वो जगदलपुर से अपने दोस्त के साथ बाइक से आमाबाल के लिए निकला था। बीच रास्ते में एक ढाबा में चाय पिए। फिर उसके दोस्त के घर के लिए निकले। इसी बीच बाइक से 3 लोग पहुंच गए थे। उन्होंने रुकवाया और मारपीट की।