दुकान का ताला तोड़कर चोरी के मामले में दुर्ग कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया

दुकान का ताला तोड़कर चोरी के मामले में दुर्ग कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया

दुर्ग। दिनांक 24.07.2024 को प्रार्थी दुर्गेश कुमार गुप्ता पिता विनोद गुप्ता उम्र 26 साल निवासी नयापारा चौक दुर्ग थाना उपस्थित होकर बताया कि दिनांक 23.07.2024 को प्रतिदिन की तरह अपने बर्तन दुकान में शटर बंद कर ताला लगाकर दुकान को बंद कर दिया था। आज दिनांक 24.07.2024 को सुबह दुकान को खोलने आया तब दुकान का शटर का ताला दुटा हुआ था दुकान अंदर जाकर देखा तो दुकान गल्ला से 1660 रूपया व कांसा का बर्तन पुराना लगभग 12 किलो, तांबा का तार लगभग 12 किलो एवं डीवीआर को चोरी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया।  पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन/निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर)  अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग  चिराग जैन (भापुसे) के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी विजय यादव के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित कर विवेचना दौरान मुखबिर से सूचना परतत्काल दुर्ग पुलिस द्वारा पंचशील नगर दुर्ग में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर पुछताछ करमेमोरेण्डम कथन लिया गया। आरोपी द्वारा घटना करना स्वीकार किया। आरोपी को विधिवत्गिरफ्तार कर आरोपी द्वारा डीवीआर को नाली में फेकना व पुराना नया बर्तन लगभग 12-15 किलो व लगभग 10-15 किलो तांबा तार स्कैप व चिल्लर पैसा 550 रूपया पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त कार्यवाही में प्र.आर. योगेश चन्द्राकर, आरक्षक आलउद्दीन शेख, सुरेश कुमार, उत्कर्ष सिंह, व प्रशात पाटनकर, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नाम आरोपीः- बिरेन्द्र साहू पिता ईश्वर साहू उम्र 19 साल साकिन पंचशील नगर वार्ड क 01

दुर्ग जिला दुर्ग (छ.ग.)