भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के फार्महाउस में मिली बुजुर्ग की खून से लथपथ लाश
बालोद। डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के कोटेरा गांव में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के फार्महाउस में एक बुजुर्ग व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। इस घटना ने ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों ही उत्पन्न कर दिया है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय संजय ठाकुर के रूप में हुई है, जिनकी धारदार हथियार से निर्मम हत्या की गई है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि संजय ठाकुर पर तेज धार वाले हथियार से हमला किया गया है।डौंडीलोहारा थाना प्रभारी लक्ष्मी जयसवाल ने कहा, "यह एक सुनियोजित हत्या का मामला प्रतीत होता है। धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या की गई है। हम जल्द ही आरोपी को पकड़ने में सफल होंगे।"इस घटना ने स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना दिया है और सभी घटना की जल्द से जल्द सुलझाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस द्वारा की जा रही जांच और फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट के बाद ही हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है ताकि दोषियों को कानून के कठघरे में लाया जा सके।