जुआ खेलते समय पहुंची पुलिस,युवक की पुलिस से बचने की कोशिश में कुएं में गिरने से मौत

जुआ खेलते समय पहुंची पुलिस,युवक की पुलिस से बचने की कोशिश में कुएं में गिरने से मौत

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरूर थाना क्षेत्र के टेंगनाबरपारा गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है, जहां पुलिस से बचने की कोशिश में एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मोरध्वज ठाकुर (23 वर्ष) के रूप में हुई, जो पुलिस के आने पर घबराकर वहां से भागने लगा और हादसे का शिकार हो गया। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरूर थाने के प्रभारी तूल सिंह पाटवी ने बताया कि पेट्रोलिंग टीम रात में गश्त के दौरान टेंगनाबरपारा गांव में पहुंची थी। टीम ने देखा कि कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। जैसे ही सायरन की आवाज आई, लोग हड़बड़ाकर भागने लगे। इसी भागदौड़ में मोरध्वज ठाकुर कुएं में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस बिना हड़बड़ी के चुपचाप पकड़ने की कोशिश करती, तो शायद मोरध्वज की जान बच सकती थी। ग्रामीणों ने इस मामले में पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और उन्हें इस घटना का जिम्मेदार ठहराया है।