सुपेला में चाकू से हमला कर युवक की निर्मम हत्या

सुपेला में चाकू से हमला कर युवक की निर्मम हत्या

भिलाई। भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक युवक की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना लक्ष्मी नगर के पास स्थित पुरानी देशी शराब भट्टी के निकट शाम करीब 6:30 बजे हुई। मृतक की पहचान धीरज महानंद उर्फ "टकला" के रूप में हुई है, जो कुछ दिन पहले ही हत्या के एक मामले में जेल से छूटकर आया था।घटना की सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शास्त्री अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और खोजबीन शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी भी घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वर्तमान में मृतक का शव सुपेला शासकीय अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और सभी पहलुओं पर गौर कर रही है ताकि इस हत्याकांड के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।