शनिवार की सुबह भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 2 के एक बीएसपी क्वार्टर में हुए शार्ट सर्किट से लगी BSP क्वार्टर में भीषण आग,पांच वाहन जलकर राख

शनिवार की सुबह भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 2 के एक बीएसपी क्वार्टर में हुए  शार्ट सर्किट से लगी BSP क्वार्टर में भीषण आग,पांच वाहन जलकर राख

भिलाई। शनिवार की सुबह भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 2 के एक बीएसपी क्वार्टर में हुए शार्ट सर्किट ने एक बड़ा हादसा बना दिया, जिसमें बिल्डिंग के नीचे पांच वाहन जलकर राख हो गए और एक महिला व उसकी दो बेटियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग लगने की इस घटना ने न सिर्फ वहां के रहवासियों को भयभीत किया, बल्कि बीएसपी दमकल विभाग की तत्परता ने कई लोगों की जान भी बचाई।यह घटना शनिवार तड़के, सेक्टर 2 की सड़क 16 ब्लॉक 62GH में हुई। अग्नि शमन अधिकारी अमन कुमार ने जानकारी दी कि उन्हें सुबह 5:49 बजे इस आग लगने की सूचना मिली थी। उनकी टीम तुरंत फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची और पाया कि वहां चार मकान ऊपर-नीचे बने हुए हैं। उन्होंने देखा कि रहवासियों की बाइक और स्कूटी सीढ़ी के पास खड़ी थीं और आग की लपटों में जल रही थीं।दमकल कर्मियों ने स्थिति का जायजा लेते हुए सीढ़ियों के पास की आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। उन्होंने एक एल्यूमिनियम सीढ़ी लगाकर पीछे से बिल्डिंग में प्रवेश किया ताकि पता कर सकें कि किसी भी तरह से आग में फंसे लोग तो नहीं हैं। एक घंटे के कठिन प्रयास के बाद दमकलकर्मियों ने आखिरकार आग पर काबू पा लिया, और मौके पर स्थिति सामान्य हो सकी। आग लगने के दौरान सभी रहवासी जल्दबाजी में अपने घरों से बाहर निकल गए थे, लेकिन मुन्नी देवी और उनकी 15 व 18 साल की दो बेटियां ऊपरी मंजिल पर ही फंसी रह गईं। अग्नि शमन कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए एल्यूमिनियम सीढ़ी का सहारा लिया और ऊपर की मंजिल पर पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने दोनों बेटियों और उनकी मां को सुरक्षित बाहर निकाला। इस साहसिक और सफल रेस्क्यू ऑपरेशन ने इन तीनों की जान बचाई।अग्नि शमन अधिकारी का कहना है कि इस आग का कारण सीढ़ियों के पास लगे मीटर बोर्ड में शार्ट सर्किट हो सकता है। स्थानीय लोग अपनी बाइक और स्कूटी उसी जगह पर पार्क करते थे, जिससे आग तेजी से गाड़ियों तक फैल गई और पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। कुछ स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि यह किसी शरारत का नतीजा हो सकता है। पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर जांच शुरू कर दी है, और भट्टी थाना पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है।इस घटना के समय अधिकतर निवासी सो रहे थे, और सुबह जब कुछ बीएसपी कर्मी ड्यूटी के लिए निकल रहे थे, तब उन्होंने गाड़ियों में आग लगी देखी। उनमें से एक ने जल्दी से आसपास के लोगों को सूचित किया, जिससे लोग बाहर आकर आग बुझाने का प्रयास कर सके। इसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को तुरंत कॉल किया, जिससे समय रहते दमकल कर्मी वहां पहुंच सके और आग को और फैलने से रोका जा सका।