छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कंपनी के कर्मचारियों को लेकर आ रही बस में अचानक लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
रायपुर । रायपुर एक चलती बस में अचानक लगी भीषण आग ने सभी यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मचा दी। यह बस सरोरा तिल्दा से कंपनी के कर्मचारियों को लेकर रायपुर आ रही थी, जब यह घटना घटी। बस में आग इतनी तेजी से फैली कि कर्मचारियों को तुरंत बस से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी।मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्र सरोरा तिल्दा स्पंज फैक्ट्री के कर्मचारियों को लेकर बस रायपुर के लिए निकली थी। घटना शाम करीब 7:30 बजे की है।जब धरसींवा के पास रूट 6 पर बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा स्टाफ डर गया और अपनी जान बचाने के लिए बस से उतर गया| बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन सौभाग्यवश, कोई बड़ा हादसा होने से पहले सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। बस मालिक, कल्याण सिंह ने बताया कि उनकी बस को कुछ दिन पहले महेन्द्रा फैक्ट्री के ठेकेदार ने किराए पर लिया था। घटना के तुरंत बाद धरसींवा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पहलुओं की जांच कर रही है।