छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पत्नी ने प्रेमी से अपने पति की हत्या करवा दी

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पत्नी ने प्रेमी से अपने पति की हत्या करवा दी

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पत्नी ने प्रेमी से अपने पति की हत्या करवा दी। पहले उसे जमकर शराब पिलाई, फिर फरसा से गले और सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। पत्नी ने कहा था कि आज उसे निपटा दो। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को विश्वनाथ चौधरी (43) और उमा गुप्ता (34) को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल, एक सप्ताह पहले 22 जुलाई को बिहारपुर गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बलरामपुर के राजपुर निवासी वीरेंद्र गुप्ता की खून से लथपथ लाश मिली थी। चेहरे पर जख्म के कई निशान थे। जिसके चलते सोशल मीडिया के जरिए 25 जुलाई को उसकी शिनाख्त हुई थी। अंबिकापुर में किराए के मकान में रहता था।