भिलाई में अवैध कारोबार का आतंक: अवैध सट्टा और शराब पर विरोध करना पार्षद को पड़ा भारी , पार्षद के माता-पिता पर कटर से हमला
भिलाई में जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत जामुल नगर पालिका से कुछ दूर पर नहर किनारे खुलेआम सट्टा खिलाने के साथ ही अवैध शराब और गांजा बिक रहा है। जब यहां के पार्षद ने इसका विरोध किया और कई जगह शिकायत की तो इस अवैध कारोबार में लगे लोगों ने उसके बूढ़े माता-पिता पर कटर से हमला कर दिया।उसके पापा सत्यम ट्रेलर सुपेला में काम करते हैं। सोमवार देर शाम जब वो काम से वापस आ रहे थे। वो जैसे ही घर के पास पहुंचे वहां कुछ लोग नशे की हालत में गाली गलौज कर रहे थे। पार्षद के पिता ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो वहां बैठे लोगों ने उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया।जामुल नगर पालिका के वार्ड 4 पार्षद नरेंद्र देवदास ने बताया कि उसके वार्ड में उसके घर से 100 मीटर की दूरी पर नहर के किनारे अवैध शराब बेची जाती है। गांजा बेचा जाता है। सट्टा खिलवाया जाता है। उसने इसका विरोध किया। इसकी शिकायत नगर पालिका में भी किया, पुलिस में किया। इसके बाद से इस अवैध कार्य को करने वाला कृष्णा साहू उससे दुश्मनी रखने लगा था।