राजधानी रायपुर में तीन नाबालिगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी
राजधानी रायपुर में तीन नाबालिगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। हत्या नशे में आपसी बहसबाजी के बाद की गई। हत्यारों में एक नाबालिग की उम्र 10 साल है। इसके अलावा दो अन्य भी नाबालिग हैं, जिनकी उम्र 15 और 17 साल है। इन्होंने हत्या कर लाश को एक खुले मैदान में झाड़ियों के बीच में फेंक दिया था। पुलिस ने तीनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है।यह पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। पुलिस को 17 जुलाई को सूचना मिली कि आमानाका के पास पेट्रोल पंप के सामने खाली जमीन हैं। जमीन में झाड़ियों के पास एक युवक की लाश पड़ी हुई है। युवक की पहचान नरेंद्र चंद्राकर(20) के तौर पर हुई। वह टिकरापारा का रहने वाला था और ई रिक्शा चलाता था। मृतक के शरीर में चोट होने की वजह से पुलिस ने हत्या के आशंका के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई। लाश के कुछ हिस्से को जानवरों ने भी नोंच दिया था।