आज प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त जारी कर रक्षाबंधन से पहले तोहफा देंगे
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त जारी कर रक्षाबंधन से पहले तोहफा देंगे। CM साय जगदलपुर में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। कृषि कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित महिला सम्मेलन में वे महतारी वंदन ऐप लॉन्च करेंगे।इसके साथ ही CM साय बस्तर जिले को 8 करोड़ 35 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले के 2752 स्व सहायता समूहों को वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) के तहत 100 करोड़ का बैंक लोन बांटेंगे। सीएम साय एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण भी करेंगे।