मोबाईल न मिलने से नाराज 7 वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बिलासपुर। बीती रात एक 7 वीं कक्षा के छात्र ने महज परिजनों के द्वारा मोबाईल नही दिए जाने के कारण नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बच्चे के इस नादानी और जिद की वजह से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक नगर निवासी सोम जायसवाल पिता देवानंद जायसवाल उम्र 13 वर्ष जो आत्मानंद स्कूल में कक्षा 7 वीं में पढ़ रहा था।बीती रात अपने पिता के साथ सो रहा था।जिसकी तबियत भी खराब थी,यही वजह थी कि पिता ने उसे रात में सोने के लिए कहाँ और मोबाईल नही चलाने दिया, कल सुबह उठकर मोबाइल चला लेना बोला, यह बात छात्र को नागवार गुजरी और वह पिता के सोते ही वहाँ से उठकर चला गया, जब रात में छात्र की दादी उठी तो देखा छात्र बाथरूम में फाँसी के फंदे पर झूल रहा था, जिसे तत्काल परिजन सिम्स लेकर पहुँचे, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।