कोल वाशरी की रेलवे साइडिंग का विरोध, गांववालों ने दी जीएम को जान से मारने की धमकी

कोल वाशरी की रेलवे साइडिंग का विरोध, गांववालों ने दी जीएम को जान से मारने की धमकी

जीएम को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी।

 बिलासपुर। गांववालों के विरोध के बावजूद कोल वाशरी के लिए रेलवे साइडिंग का निर्माण किया जा रहा है। इधर गांव के तीन लोगों ने जीएम को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी। इससे पहले भी गांव के लोगों ने निर्माण रोकने की मांग करते हुए हंगामा किया। इसकी शिकायत कोटा थाने में की गई। बाद में जीएम ने जान से मारने की शिकायत तारबाहर थाने में की है। दोनों मामलों पुलिस जांच कर रही है।कोटा क्षेत्र के खरगहनी में महावीर कोल वाशरी है। कोल वाशरी के लिए कंपनी की ओर से निजी भूमि पर रेलवे साइडिंग बनाई जा रही है। गांव के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। महावीर कोल वाशरीज प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक संदीप कुमार वर्मा ने जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत कोटा थाने में की है। उन्होंने बताया कि उन्हें 18 सितंबर की दोपहर 3:47 बजे एक अनजान नंबर से काल आया था। काल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम शंकर लाल यादव बताया और धमकी दी कि अगर वर्मा कोल वाशरी के निर्माण स्थल पर दोबारा दिखे, तो उन्हें लायसेंसी बंदूक से गोली मार दी जाएगी। इसके साथ ही गांव के मनोज साहू और राजेश साहू ने भी उन्हें धमकियां दी है।पीड़ित महाप्रबंधक ने बताया कि इससे पहले भी 17 जून को राजेश साहू के खिलाफ कोटा थाने में एक एफआइआर दर्ज करवाई जा चुकी है। मनोज और उसके साथियों ने सीमांकन के दौरान निर्माण स्थल पर विरोध और धमकी दी थी। इसके बाद गांव के तीनों लोगों ने सीधे तौर पर जान से मारने की चेतावनी दी गई है। साथ ही निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि धमकियों से निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है।सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले दो दोस्तों के बीच इंटरनेट मीडिया पर बहस हो गई। इस दौरान एक युवक ने देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर मैसेज किया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आइटी एक्ट और धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है।सिविल लाइन टीआइ ने बताया कि गुरुवार को मतीन खान और उसके दोस्त के बीच इंटरनेट मीडिया पर किसी बात को लेकर बहस हो रही थी। इसी दौरान मतीन ने देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपने दोस्त को मैसेज कर दिया। इसकी शिकायत थाने में की गई है। शिकायत पर पुलिस ने आइटी एक्ट और धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज किया है। आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय के आदेश पर आरोपित युवक को जेल भेजा गया है।