कवर्धा कांड को लेकर कांग्रेस का आज छत्तीसगढ़ बंद

कवर्धा कांड को लेकर कांग्रेस का आज छत्तीसगढ़ बंद

कवर्धा कांड को लेकर कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद बुलाया है। हालांकि इसे रायपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने समर्थन नहीं दिया है। बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद का समर्थन किया है।बिलासपुर और बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद का समर्थन किया है। जगदलपुर में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक दुकानें बंद रहेंगी। हालांकि, मेडिकल जैसी जरूरी सेवाओं पर बंद का असर नहीं रहेगा।सीएम साय ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। कबीरधाम जिले के SP अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय महोबे को हटा दिया गया है। गोपाल वर्मा को कबीरधाम का कलेक्टर बनाया गया है।वहीं राजेश कुमार अग्रवाल अब जिले में SP की कमान संभालेंगे। कवर्धा लोहारीडीह हत्याकांड के बाद राजनांदगांव IG ने भी शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया।ASI कुमार मंगलम और महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता को सस्पेंड किया गया। इसके अलावा रेंगाखार थाने के निरीक्षक समेत पूरे 23 स्टाफ को लाइन अटैच कर दिया गया है।जूना बिलासपुर व्यापारी संघ, गांधी चौक संघ, कपड़ा व्यापारी संघ, मर्चेंट व्यापारी संघ, लघु उद्योग संघ, राजीव प्लाजा व्यापारी संघ, बर्तन व्यापारी संघ, सराफा व्यापारी संघ, ऑटो संघ, तेलीपारा व्यापारी संघ, गोल बाजार व्यापारी संघ, प्रताप टॉकीज व्यापारी संघ, भक्त कंवर मार्केट व्यापारी संघ, श्रीराम कपड़ा मार्केट व्यापारी संघ, वृंदावन व्यापारी संघ, बुधवारी व्यापारी संघ, मेडिकल एसोसिएशन, पेट्रोल पंप संघ, सब्जी मार्केट, व्यापार विहार संघ सहित व्यापारी संघ ने सहमति दी है।छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसिन ने बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी का पत्र हमें 20 सितम्बर शुक्रवार को मिला। इसमें प्रदेश कांग्रेस की ओर से कराए जा रहे बंद को समर्थन देने का आग्रह किया गया है।बंद का समर्थन करना केवल कार्यकारिणी का क्षेत्राधिकार है। इतने अल्प समय में कार्यकारिणी की बैठक बुलाना संभव नहीं है।साथ ही चैंबर ने कहा कि, छोटे-छोटे व्यापारी, रेहड़ी पटरी, एवं व्यापारिक संगठन जुड़े हुए हैं। फल-सब्जी, दूध और अन्य कच्चे सामान का व्यवसाय करने वालों को बंद से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। लिहाजा ”छत्तीसगढ़ बंद” का समर्थन करने में चैंबर असमर्थ है।