रायपुर में एक युवक ने घरेलू विवाद में अपने पिता की हत्या कर दी
रायपुर में एक युवक ने घरेलू विवाद में अपने पिता की हत्या कर दी। विवाद के बीच पिता ने दो थप्पड़ जड़े थे, इससे गुस्साए बेटे ने पिता की जान ही ले ली। उसने पहले पिता का सिर जमीन पर पटका, फिर गला दबाकर मार डाला। इस मामले में कबीर नगर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस को घटना की जानकारी मकान मालिक गुरदीप सिंह प्रधान ने दी। चंद्रकांत बेहुरा घर में किराए से रहता है। घटना 30 जुलाई की बताई जा रही है। चंद्रकांत का अपने पिता विद्याधर बेहुरा के साथ विवाद हुआ। जिसके बाद उसने गुस्से में आकर घर में रखा सामान में तोड़फोड़ की थी।