समझाइश के बाद भी नही समझ रहें व्यापारी,अधिकारी बोले: सड़क किनारे कब्जा हुई तो,अब समझाइश नही सीधे कार्रवाही
दुर्ग/ 03 अगस्त।नगर पालिक निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर शहर की सुंदरता एवं यातायात व्यवस्था बिगाड़ने वालो पर अब चेतावनी नहीं सीधे कार्रवाही होगी।अब शहर में सड़क किनारे अवैध कब्जा करने वालों की खैर नहीं है।नगर निगम प्रशासन उनके खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। सड़क किनारे एवं अपने दुकानों के सीमा क्षेत्र से बाहर समान सजाकर व्यवसाय करने वालों से पेनाल्टी वसूलने के साथ साथ सामान जब्त करने का निर्णय लिया गया है।इस कड़ी में आज सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर द्वारा शहर बाजार क्षेत्र के पटेल चौक,हटरी मार्किट,चण्डी मंदिर, इंदिरा मार्किट सहित आदि जगहों का निरीक्षण कर दुकानदारो और सड़क किनारे पसरा ठेला व खोमचे लगाने वालों को कहा कि सड़क क्षेत्र से अपना सामान हटाने की बात कही।उन्होंने ये भी कहा कि अब कोई समझाइश नही सीधे कार्रवाही होगी।सहायक राजस्व अधिकारी शुभम ने बताया कि एक महीने से पटेल चौक,हटरी मार्किट,चण्डी मंदिर, इंदिरा मार्किट के व्यापारियों को अपने सीमा क्षेत्र में व्यवसाय करने की समझाइश दी जा रही है। बावजूद एक-दो दिन बाद हालात जस के तस हो रहा है।जिसको देखते हुए,अब पेनाल्टी और जब्ती की कार्यवाही निगम प्रारंभ करने की तैयारी कर रहा है।उन्होंने पटेल चौक से तहसील कार्यालय क्षेत्रो पर स्थित दर्जनों दुकानों के बांस बल्ली व टीन शेड लगाकर किये गए कब्जे को स्वयं हटा लेने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है।उन्होंने कहा कि हटाने के बाद दोबारा कब्जा नहीं करने की हिदायत भी दी गई।इन कब्जाधारियों पर कार्रवाही से आम नागरिकों को आवागमन में राहत मिलेगी।