छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में थाना कोतवाली पुलिस की टीम ने ब्राउन शुगर की तस्करी करते दुर्ग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में थाना कोतवाली पुलिस की टीम ने ब्राउन शुगर की तस्करी करते दुर्ग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में थाना कोतवाली पुलिस की टीम ने ब्राउन शुगर की तस्करी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 9497 मिलीग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है। जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई जा रही है।आरोपियों ने ब्राउन शुगर 100 पुड़ियों में पैक करके रखा था। दोनों आरोपी दुर्ग मोहन नगर इलाके के रहने वाले हैं। कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि मोहारा बाइपास के पास दो लोगों के संदिग्ध रूप से घूमने की सूचना मिली।पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों की घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों की पहचान दीपेश साहू और योगेश विश्वकर्मा के रूप में हुई। पुलिस टीम ने दोनों की तलाशी ली। आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर बरामद की गई।