राजधानी रायपुर में मध्य प्रदेश का एक युवक गांजा बेचते गिरफ्तार हुआ
राजधानी रायपुर में मध्य प्रदेश का एक युवक गांजा बेचते गिरफ्तार हुआ है। आरोपी ने अपने बैग में गांजा छिपाकर रखा हुआ था। जिसे बचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। तभी पुलिस को भनक लग गई। युवक को घेर लिया गया। युवक पर नारकोटिक्स एक्ट में एक्शन लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली के मौदहापारा थाना क्षेत्र में शहीद स्मारक भवन के पास एक युवक घूम रहा है। उसने अपने बैग में गांजा रखा हुआ है। जिसे बचने के लिए वह ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम को मौके में पहुंची।