छत्तीसगढ़ विधानसभा में नौकरी लगवाने का झांसा देकर रायपुर में एक युवक से साढ़े 8 लाख की ठगी

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नौकरी लगवाने का झांसा देकर रायपुर में एक युवक से साढ़े 8 लाख की ठगी

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नौकरी लगवाने का झांसा देकर रायपुर में एक युवक से साढ़े 8 लाख की ठगी हुई है। आरोपी ने विधानसभा के बड़े अफसरों तक सेटिंग होना बताकर युवक को झांसे में लिया था। पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद आरोपी की खोजबीन में पुलिस जुटी थी। इस मामले में अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पीड़ित फणेन्द्र यादव ने शिकायत में बताया कि, दो-तीन साल पहले उसकी मुलाकात जागेश्वर यादव निवासी राजनांदगांव से हुई। जागेश्वर टैगोर नगर स्थित विधायक विश्राम गृह में कैंटीन चलाता था। फणेन्द्र को नौकरी की जरूरत थी। जागेश्वर ने उसे कहा कि उसकी विधानसभा में अधिकारियों से सेटिंग है। वो उसकी नौकरी लगवा देगा।इसके बाद पीड़ित ने आरोपी को नगद और ऑनलाइन माध्यम से अलग-अलग किस्त में 8 लाख 35 हजार रुपये दे दिए। बावजूद लंबे समय तक उसकी नौकरी नहीं लगी, तो उसने आरोपी से पैसे वापस मांगे। आरोपी ने पैसे लौटाने को लेकर टाल मटोल करना शुरू कर दिया।