बिलासपुर में प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस (पीएम ई बस) इसी साल दिसंबर तक शुरू हो जाएगी

बिलासपुर में प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस (पीएम ई बस) इसी साल दिसंबर तक शुरू हो जाएगी

बिलासपुर में प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस (पीएम ई बस) इसी साल दिसंबर तक शुरू हो जाएगी। शहर सहित आस पास के 20 से अधिक रूटों पर 35 बड़ी और 15 छोटी इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा आमजन को मिलेगी। जिले के प्रभारी सचिव मनोज कुमार पिंगुआ की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्टोरेट में बुलाई गई समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई।इसके साथ ही बैठक में यह भी बताया गया कि जिले के महिला स्व सहायता समूह 2 लाख तिरंगा तैयार कर रहा है। वहीं जोगीपुर में गौ अभ्यारण्य जल्द शुरू किया जाएगा।