छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पति ने टंगिया से पत्नी का गला काट दिया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पति ने टंगिया से पत्नी का गला काट दिया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पति ने टंगिया से पत्नी का गला काट दिया। इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अगले दिन सोमवार सुबह पड़ोसियों ने दोनों के शव देखे तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, कुडुमकेला नवाडीह निवासी पंचनाम मांझी (40) अपनी पत्नी धरमकुमारी मांझी (34) और 12 व 5 साल के 2 बच्चों के साथ रहता था। जबकि उसकी मां पड़ोस में रहती है। रविवार रात दोनों बच्चे अपनी दादी के पास सोने के लिए गए थे