छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में विवाहित युवक ने नबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में विवाहित युवक ने नबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में विवाहित युवक ने नबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। रायगढ़ जूटमिल क्षेत्र में रहने वाला सुरज पांडेय (27) की जान पहचान एक फैंसी दुकान में काम करने वाली नाबालिग युवती से हुई।

जिसके बाद 19 मई 2023 को सूरज अपने माता-पिता से मिलवाने के बहाने अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब नाबालिग कुछ माह बाद बालिग हुई, तो उसने शादी की बात कही। तब सूरज ने शादी से इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

युवक पहले से शादीशुदा

पीड़िता से शादी करने के लिए जब वह टालमटोल करने लगा, तब उसे यह भी पता चला कि सूरज पहले से शादीशुदा है। करीब तीन साल पहले उसकी शादी हो गई थी और उसका एक बेटा भी है।

झूठे वादे कर किया रेप

पुलिस ने बताया कि सूरज फाल सिलिंग का ठेकेदार था और पीड़िता के साथ यह बोलकर दुष्कर्म करने लगा कि वह उसका और उसके परिवार को ध्यान रखेगा। बताया जा रहा है कि झूठा झांसा देकर सूरज ने कई बार रेप किया। ​​​​​​​