भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस का 21 अगस्त को प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों में महा प्रदर्शन
रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा के मामले में भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी ने छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल मचा दी है। इस गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने 21 अगस्त को प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों में व्यापक प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस कदम की घोषणा करते हुए साफ कर दिया है कि कांग्रेस अपने नेताओं के खिलाफ की जा रही कथित "गलत कार्रवाई" को किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगी।एक संयुक्त प्रेसवार्ता में, जिसमें नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल थे, दीपक बैज ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार कांग्रेस नेताओं को चुन-चुनकर निशाना बना रही है। उनका कहना है कि देवेंद्र यादव पर 20 धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, जो बदले की भावना से प्रेरित लगती है। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा के नेता भी इसी आंदोलन में शामिल थे, लेकिन उनसे पूछताछ क्यों नहीं की गई? बैज का आरोप है कि सरकार की इस कार्रवाई में राजनीति का रंग साफ झलक रहा है, और कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन प्रदेश की राजनीतिक स्थिति को और गरमा सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मुद्दे पर आगे क्या होता है और किस प्रकार से सरकार और कांग्रेस के बीच का यह टकराव सुलझता है।