गांजा तस्करी के मामले में दुर्ग पुलिस ने चार आरोपी गिरफ्तार किए

गांजा तस्करी के मामले में दुर्ग पुलिस ने चार आरोपी गिरफ्तार किए

भिलाई। गत दिनों दुर्ग जिले में लाखों रुपए का 113 किलो गांजा बरामद किया गया था। पुलिस के पहुंचे से पहले ही आरोपी वाहन छोड़ फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसीसीयू दुर्ग, थाना नंदनी एवं चौकी जेवरा सिरसा की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है।रविवार को कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि दिनांक 13.08.2024 को कचांदुर गौठान खार एवं उससे कुछ दूरी पर लावारिस हालत में 02 माल वाहक वाहन जिसमें अवैध मादक पदार्थ की तस्करी किये जाने हेतु चेम्बर बना हुआ था कि सूचना मिली।जिस पर टीम द्वारा बताये स्थल पर पहुंच कर सूक्ष्मता से निरीक्षण करने पर एक माल वाहक वाहन क्रमांक सीजी 04 जे 4787 में ट्राली के नीचे चेम्बर बनाकर उसके अंदर 104 पाकेट गांजा लावारिस हालत में प्राप्त हुआ। जिसे जब्त करते हुए अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 347/2024 धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।इसी क्रम में कचांदूर गौठान से कुछ दूरी पर दूसरा मालवाहक झाडियों के बीच में छिपाकर खड़ा मिला जिसमें भी गांजा तस्करी हेतु चेम्बर बनाया गया था किन्तु मादक पदार्थ नहीं था। जिसे धारा 106 बीएनएस में लावारिस हालत में जप्त किया गया। एसीसीयू प्रभारी तापेश नेताम एवं थाना नंदनी प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा, चौकी प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना नंदनी व चौकी जेवरा सिरसा की संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया।टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासजी हेतु विशेष सूत्र लगाये गये एवं माल वाहक वाहन स्वामी के बारे में जानकारी एकत्रित करते हुए जानकारी का तकनीकी विश्लेषण किया गया। जिससे घटना में 04 व्यक्तियों संतोष यादव, हरदीप सिंह, राकेश साहू व राहुल गायकवाड़ की संलिप्त होना पता चला। टीम द्वारा आरोपियों के पतासाजी हेतु प्रयास किये जा रहे ये इसी दौरान 03 आरोपियों संतोष यादव, हरदीप सिंह एवं राकेश साहू की उपस्थिति थाना नंदनी क्षेत्रांतर्गत गातागांव में होना पता चलने पर घेराबंदी कर उपरोक्त 03 को पकड़ा गया।01 व्यक्ति को पृथक से चौकी जेवरा सिरसा क्षेत्रांतर्गत चिखली गांव से घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अवैध मादक पदार्थ एवं माल वाहक वाहन के संबंध में टीम को गुमराह करते रहे किन्तु सतत् एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर उक्त वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करना स्वीकार किया। जिस हेतु आरोपियों द्वारा ही उड़िसा के बालीगुड़ा में अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करी हेतु माल वाहक वाहन के ट्राली के नीचे चेम्बर बनवाया जाना भी स्वीकार किया।उक्त कार्रवाई में सउनि पूर्ण बहादुर, गुप्तेश्वर यादव, प्र.आर. चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक पन्ने लाल, संतोष कुमार, शहवाज खान, जुगनू सिंह, उपेन्द्र यादव, शिव मिश्रा, अमित सिंह, विक्रांत यदु एवं थाना नंदनी से सउनि सूरजभान सिंह प्र.आर.अनिल सिंह, आरक्षक ऋषि बंछोर प्र.आर. पुनेश साहू, जितेन्द्र सिंह, रोशन भूवाल आरक्षक हीरा देशमुख, हेमेन्द्र देशमुख, श्याम सिंह, संतेश साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपियो का नाम

1. संतोष यादव पिता शिव कुमार यादव उम्र 30 साल निवासी भटगांव, देवार बस्ती जेवरा सिरसा दुर्ग। 

2. हरदीप सिंह उर्फ गोगे पिता हेम सिंह उम्र 34 साल निवासी क्या नं. 04/ए सड़क 03 खुर्सीपार जोन 03 भिलाई जिला दुर्ग।

3. राजेश साहू पिता विरेन्द्र साहू उम्र 27 साल निवासी रावण भाठा जामुल दुर्ग।

4. राहुल गायकवाड़ पिता चन्द्रकुमार गायकवाड़ उम्र 18 साल निवासी भटगांव भाठापारा सतनामी बस्ती जेवरा सिरसा दुर्ग।