शहडोल में 69 साल के बुजुर्ग ने नाबालिग से किया रेप
शहडोल। शहडोल में 69 साल के बुजुर्ग की हैवानियत का मामला सामने आया है. आरोप है कि बुजुर्ग ने नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। नाबालिग बच्ची बुजुर्ग के झांसे में आ गयी थी। आरोपी बहला फुसलाकर नाबालिग को जंगल में ले गया।जंगल में वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नाबालिग को छोड़कर भाग गया। बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। आपबीती सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गयी. बच्ची को लेकर परिजन फौरन थाने पहुंचे।पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया. घटना की जानकारी लगने पर लोग आक्रोशित हो उठे। लोगों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार और पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे थे।