दुर्ग जिले की जेल में बंद दीपक नेपाली के भाई लुकेश नेपाली का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा

दुर्ग जिले की जेल में बंद दीपक नेपाली के भाई लुकेश नेपाली का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा

दुर्ग जिले की जेल में बंद दीपक नेपाली के भाई लुकेश नेपाली का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। उस वीडियो में लुकेश नेपाली दुर्ग एसपी से कह रहा है कि जेल में बंद उसके भाई दीपक नेपाली को कोई चोट नहीं पहुंचाया जाए। यहां तक यह भी कह रहा है कि आपका भी परिवार है, बीवी-बच्चे हैं....सबको ऊपर जाना है।दीपक नेपाली कई सालों से महादेव ऑनलाइन सट्टा एप का पैनल चलवाता था। जामुल थाने में महादेव सट्टा एप का पैनल चलाने के मामले में पहले लुकेश को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। दीपक नेपाली जुलाई 2024 से हत्या के प्रयास के मामले में दुर्ग जेल में सजा काट रहा है। उसकी सुरक्षा को लेकर लुकेश ने अपने फेसबुक अकाउंट में एक वीडियो शेयर किया और दुर्ग एसपी को संबोधित करते हुए कुछ बातें की। बाद में उसने वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक वीडियो वायरल हो चुका था। लोकेश नेपाली स्वयं को विधायक रिकेश सेन का प्रतिनिधि बताता है।