छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक को रिवाल्वर सटाकर 3 गोलियां मारी गई है। 2 बुलेट सीने में और एक पेट में घुसी है।बिकापुर-मनेंद्रगढ़ रोड के किनारे जंगल के पास कार से लाश मिली है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठिरमा का है।जानकारी के मुताबिक, अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज के संचालक महेश केडिया का पुत्र अक्षत अग्रवाल (25) बीती शाम अपनी हुंडई कार से घर से निकला था। इसके बाद 6.30 बजे उसका फोन बंद हो गया। परिजन परेशान होकर उसकी तलाश में जुटे थे। देर रात तक उसका पता नहीं चलने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की सूचना दी थी।जंगल के पास कार में मिला शवबुधवार सुबह चठिरमा गौशाला से लगे जंगल के पास हुंडई कार संदिग्ध अवस्था में लोगों ने खड़ी देखी। वे कार के पास पहुंचे तो कार में एक युवक का शव ड्राइवर की सीट पर दिखा। इसकी सूचना गांधीनगर पुलिस को दी गई। सूचना पर ASP अमोलक सिंह, गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल, फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर की टीम मौके पर पहुंची।पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर गाड़ी को अनलॉक किया। युवक के पेट और सीने से खून निकल रहा था। गाड़ी के शीशों में भी खून के छींटे लगे हैं। रिवाल्वर सटाकर 3 गोलियां मारी गई है। जिस पिस्टल से हत्या की गई है, वह भी अक्षत अग्रवाल की है। गाड़ी से 3 मंहगे पिस्टल मिले हैं। पिस्टल के लाइसेंस नहीं हैं।