खालसा ट्रेडिंग से लाखों की चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार

खालसा ट्रेडिंग से लाखों की चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार

अम्बिकापुर। खालसा ट्रेडिंग कम्पनी से चोरी के दो मामलों में सरगुजा पुलिस को सफलता मिली है। दोनों मामले में नाबालिग समेत 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों मामलो में आरोपियों ने चोरी किये गए नगद रकम से पल्सर मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल खरीदा था, जिसे पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि सत्तीपारा निवासी गुरप्रीत सिंह भाटिया ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनकी दुकान खालसा ट्रेडिंग कंपनी ब्रम्ह रोड के पास पंचशील गली में स्थित हैं। प्रार्थी के दुकान में 15 जून को अज्ञात आरोपियों द्वारा दुकान के साइड वाला चैनल गेट का ताला तोडक़र नगद 73000/- रुपये एवं 9 नवंबर को दूसरी बार अज्ञात आरोपियों द्वारा दुकान का साइड वाला चैनल गेट का ताला तोडक़र नगद रकम 250000/- रुपये चोरी कर लिया गया था।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर दोनों अलग अलग मामले में थाना कोतवाली में धारा 457, 380, 34 भा.द.वि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पता-तलाश की जा रही थी।