खालसा ट्रेडिंग से लाखों की चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार
अम्बिकापुर। खालसा ट्रेडिंग कम्पनी से चोरी के दो मामलों में सरगुजा पुलिस को सफलता मिली है। दोनों मामले में नाबालिग समेत 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों मामलो में आरोपियों ने चोरी किये गए नगद रकम से पल्सर मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल खरीदा था, जिसे पुलिस ने बरामद किया है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर दोनों अलग अलग मामले में थाना कोतवाली में धारा 457, 380, 34 भा.द.वि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पता-तलाश की जा रही थी।