छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में आदिवासी छात्रावास से रक्षाबंधन की रात घर पहुंची 2 छात्राओं की संदिग्ध मौत हो गई

छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में आदिवासी छात्रावास से रक्षाबंधन की रात घर पहुंची 2 छात्राओं की संदिग्ध मौत हो गई

छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में आदिवासी छात्रावास से रक्षाबंधन की रात घर पहुंची 2 छात्राओं की संदिग्ध मौत हो गई। दोनों आदिवासी छात्राएं 7वीं और 10वीं कक्षा में अध्यनरत थी। अलग-अलग गांवों में इनकी मौत हुई है। पूरा मामला अंबागढ़ चौकी और मानपुर थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के मुताबिक मोहड़ गांव की अमरिया पिता ठेलसिह उमरिया (12) और ग्राम परालझरी निवासी सपना जाड़े पिता भारत जाड़े (15) की मौत हुई है। दोनों छात्राएं प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में अध्ययनरत थी।रक्षाबंधन की छुट्टी में शनिवार 17 अगस्त को दोनों बच्चिया अपने परिजनों के साथ अपने-अपने घर गई। तबीयत बिगड़ने पर दोनों छात्रों की रक्षाबंधन की रात संदिग्ध मौत हो गई। दोनों छात्राओं की ग्राम मोहड़ और परालझरी में अंतिम संस्कार किया गया है।छात्रा मान्यता अमरिया की रक्षाबंधन की रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। छात्रा की मौत की सूचना जिले के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस को नहीं दी गई।वहीं 10वीं की छात्रा सपना जाड़े रक्षाबंधन में अपने मौसी के घर कांकेर जिले के दुर्गुकोदल कोंड्रुंज थाना कोड़ेखूर्से गई हुई थी। जहां त्योहार की आधी रात उसकी भी मौत हो गई। खबर मिलने के बाद परिजन बस्तर से शव लेकर आए। उसका अंतिम संस्कार रीति-रिवाज के साथ परालझरी गांव हुआ।