वार्ड-38 शहीद वीर नारायण सिंह नगर निवासी प्रेमा देवी शर्मा के घर बोर से अचानक गर्म पानी निकलने लगा

वार्ड-38 शहीद वीर नारायण सिंह नगर निवासी प्रेमा देवी शर्मा के घर बोर से अचानक गर्म पानी निकलने लगा

भिलाई| वार्ड-38 शहीद वीर नारायण सिंह नगर निवासी प्रेमा देवी शर्मा के घर बोर से अचानक गर्म पानी निकलने लगा है। पानी इतना गर्म है कि मानो सौ डिग्री सेंटीग्रेट तापमान पर खौलाया गया हो। बोर 28 साल पुराना है। पिछले 15 दिनों से गर्म पानी आ रहा है। सीएसवीटीयू के विशेषज्ञों को बुलाया गया। वैज्ञानिक अमित प्रकाश मुलतानिया ने बताया ​कि पानी का सैंपल लिया है। केमिकल जांच करवा रहे हैं। पानी का पीएच मान सामान्य है। गर्म पानी निकलने के तीन कारण संभावित हैं। जमीन के अंदर काफी मात्रा में चूना हो सकता है, जो बारिश के पानी के मिलने से गर्म होकर निकल रहा हो। या कोई भूगर्भ ​क्रिया हुई हो। या फिर इलेक्ट्रिकल समस्या हो सकती है।