आदिवासी महिला से सामूहिक दुष्कर्म के नाबालिग आरोपी की ओडिशा में करंट से मौत
आदिवासी महिला से सामूहिक दुष्कर्म के नाबालिग आरोपी की ओडिशा में करंट से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वारदात के बाद आरोपी पुलिस से बचने अपने ननिहाल आ गया था। यहां से भी भागने के दौरान ही बुधवार की रात रेंगाली थाना क्षेत्र के चांटीपाली के खेत में जंगली जानवरों के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आने से नाबालिग की मौत हुई है। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए झारसुगुड़ा ले जाया गया। बता दें कि रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक स्थित अपने गांव से रक्षाबंधन पर मीना बाजार घूमने रायगढ़ आई महिला को लौटते समय कुछ युवकों ने कसाईपाली में रोक लिया और सामूहिक दुष्कर्म किया था।
पुलिस ने मामले में दो नाबालिगों समेत आठ आरोपियों पर मामला दर्ज किया था। सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों में राहुल चौहान, मोनू साहू, राहुल खड़िया, उत्तम मिर्धा, नरेंद्र सिदार, बबलू देहरिया शामिल हैं। ये सभी आरोपी घुटकुपाली, केसाईपाली, छपोरा के हैं। एक आरोपी नाबालिग है। आठवें नाबालिग आरोपी की ओडिशा में करंट से मौत हो गई।