चरोदा निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर और पार्षद टी रमना के साथियों ने 2 युवकों अमित लखवानी और गिनीश साहू को अगवा कर उनकी पिटाई कर दी।
छत्तीसगढ़ के भिलाई में चरोदा निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर और पार्षद टी रमना के साथियों ने 2 युवकों अमित लखवानी और गिनीश साहू को अगवा कर उनकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि इन युवकों ने बीते दिनों पूर्व CM भूपेश बघेल का काफिला रोककर सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की की थी। इसी से नाराज सभापति और उनके साथियों ने पीटा है।पुरानी भिलाई पुलिस ने सभापति सहित 6 के खिलाफ अपहरण और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं मारपीट के बाद देर रात थाने में पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच भी झड़प हो गई। एक कार्यकर्ता ने पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की की। वहीं इसके विरोध में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेसी थोड़ी देर में भिलाई-3 थाना घेरेगी।FIR दर्ज करने के बाद भिलाई-3, छावनी और जामुल सहित कई थानों के TI सभापति कृष्णा चंद्राकर के घर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंचे लेकिन उससे पहले ही चंद्राकर घर से फरार हो गया था।पुलिस घर पर खड़ी उनकी गाड़ी उठाकर थाने ले आई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही हैं।