सेल्फी के फेर में नदी में बही 10 वर्षीय बच्ची, 18 घंटे की मशक्कत के बाद मिला शव
लोरमी । मनियारी नदी में बही 10 वर्षीय बच्ची का आखिरकार शव मिल गया. एसडीआरएफ टीम की 18 घंटे की मेहनत रंग लाई. बच्ची की बहने की घटना सामने आने के बाद भी लोग उफान पर चल रहे नदी-नालों के बीच सेल्फी लेने से बाज नहीं आ रहे हैं।मुंगेली जिले में प्रदेश के अन्य सभी इलाकों से सर्वाधिक बारिश होने के चलते इन दिनों सभी नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में करीबन 18 घंटे पहले लोरमी तहसील अंतर्गत कारीडोंगरी पुलिया से सेल्फी लेते समय पंडरिया इलाके के ग्राम डोमनपुर की रहने वाली 10 वर्षीय दिशा पिता विनोद दिवाकर अचानक लापता हो गई थी।जानकारी के मुताबिक, परिजन के साथ युवती खुड़िया बांध का दृश्य देखने गई हुई थी. इसके बाद कारीडोंगरी पुल के पास उसके परिजन मौजूद थे. इस दौरान युवती अपने हाथ में मोबाइल लेकर सेल्फी लेने की होड़ में तेज बहाव के पास जा पहुंची, जहां अचानक उनका पैर फिसल कर नदी के तेज बहाव में बह गई।बता दें पिछले दिनों से लगातार मनियारी नदी पर कारीडोंगरी पुल से ऊपर लगभग दो से तीन फीट तक पानी चल रहा है, जिसमें बही बच्ची को 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने कंसरा से बरामद किया है. इस घटना के बाद लोग सचेत नजर आ रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन ने अप्रिय घटना से बचने के लिए बारिश के बाद जल भराव इलाके में लोगों से आवागमन नहीं करने की अपील की है।वहीं इस घटना को लेकर नायब तहसीलदार चंद्रप्रकाश सोनी ने बताया कि एक दिन पहले दिशा करीडोंगरी के पास पुल से सेल्फी लेते वक्त फिसल कर गिर गई थी, जिसका शव कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।