छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंकी पॉक्स यानी एम-पॉक्स की बीमारी को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया गया

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंकी पॉक्स यानी एम-पॉक्स की बीमारी को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया गया

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंकी पॉक्स यानी एम-पॉक्स की बीमारी को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया गया है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने इस बीमारी से बचाव और रोकथाम के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसे लेकर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुलाई। रोकथाम और बचाव के निर्देश दिए।दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि इस बीमारी से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। 14 अगस्त 2024 को WHO ने मंकी पॉक्स को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑफ इंटरनेशनल कॉन्स घोषित किया। इसको लेकर भारत में भी सक्रियता बरती जा रही है। इसे लेकर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक भी बुलाई। उन्होंने कहा कि मंकी पॉक्स बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। उन्हें बताया जाए कि इस बीमारी से बचाव और रोकथाम के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं।बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मनोज दानी और स्वास्थ्य अधिकारी सीबीएस बंजारे ने मंकी पॉक्स बीमारी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 20 अगस्त 2024 को मंकी पॉक्स (एम-पॉक्स) नामक बीमारी के बचाव और रोकथाम के लिए एडवाइजरी जारी की है।